त्योहारों को देखते हुए पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

सिकन्दरपुर, बलिया (विनोद कुमार)। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग पुलिस चौकी के प्रांगण में संपन्न की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर योगेश यादव ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने विजयदशमी का त्यौहार सकुशल संपन्न कराया है। ठीक उसी तरह से बारावफात का त्योहार भी सकुशल संपन्न करायें। सिकन्दरपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें। अगर किसी प्रकार की किसी को दिक्कत हो रही है तो तत्काल इसकी सूचना प्रभारी चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा और थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर सूचित करें। इस अवसर पर नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोग इकट्ठा थे। सभी लोगों ने नगर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए एक स्वर से आवाज लगाई, जिस पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राय एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रविंदर वर्मा के द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया, कि आपके नगर पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर रहेगी। आप लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी इस अवसर पर बबलू मास्टर, खुर्शीद अहमद, इम्तियाज अहमद, लाल बचन शर्मा, फिरोज कारी सहित नगर के दर्जनों लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post