नवागत चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ल ने संभाला अपना कार्यभार

सिकन्दरपुर, बलिया (विनोद कुमार)। नवागत चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ल गुरुवार को स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचकर विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता में है। साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर पुलिस की सख्त नजर होगी, जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे। पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बताते चलें कि नवागत चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला अपने कड़े तेवर के लिए भी जानें जातें हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post