सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर निवर्तमान चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा को विदाई दी गई। इस दौरान नगर के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में लोगों ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र वह फूल माला पहनाकर निवर्तमान चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा को विदाई दी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर योगेश कुमार यादव, तत्कालीन चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला, गणेश सोनी डॉ आशुतोष गुप्ता, बिट्टू पाण्डेय, भारतेंदु चौबे समेत दर्जनों संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।