नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में याद किए गए राष्ट्रपिता

सिकंदरपुर बलिया (विनोद कुमार, दुर्गेश कुमार)। नूर जहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में गांधी जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया स्कूल के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें उन्हें नमन किया विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एहसान उल्लाह अंसारी ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए वहीं विद्यालय के सहप्रबंधक नजरुल बारी ने कहा कि जिस सच्चाई और अहिंसा के रास्ते पर गांधी जी ने चल कर सभी क्रांतिकारियों के साथ देश को आजाद कराने का काम किया जिस प्रेम और भावना के साथ उन्होंने लोगों को साथ जोड़ने का काम किया आज हमें उसी प्रेम भावना और अहिंसावादी विचारधारा की जरूरत है उन्होंने विद्यालय के सभी अध्यापक गण व छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और गांधी जी के जीवन से सीख लेने की बात कही वही क्लास 11th की छात्रा सिफा मुस्ताक ने गांधी जी के जीवन वृतांत पर रोशनी डालते हुए उनके आंदोलन से जुड़ी प्रमुख बातों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जिस तरीके से अहिंसा के रास्ते पर आंदोलन कर कर गांधी जी ने देश को आजाद कराने का काम किया उसी तरीके से आज हमारे देश में शांति समृद्धि और आपसी प्रेम और गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने की जरूरत है छात्रा ने कहा कि हमारे देश में सभी जाति और धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दयानंद प्रसाद ,गजेंद्र बहादुर ,राजेश कुमार राय, सैफ अली, जितेंद्र कुमार ,हाफिज सनाउल्लाह ,अनिल कुमार यादव ,मुख्तार अहमद ,निर्भय नारायण सिंह ,राजाराम यादव ,राज वर्मा ,अजीत तिवारी, कनीज़ गौसिया, नफीसा खातून, कुमारी निकिता, ममता चौहान, श्रीमती शगुफ्ता ,मनोहर कुमार ,नाहीद फातमा ,शाहीन फातमा,सफ़िया खान, अन्य अध्यापक अध्यापिका मौजूद रही।वही अध्यक्षता नज़रुल बारी व संचालन गौहर खान ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post