आदर्श हरिजन शिशु मंदिर शिक्षा समिति जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती आयोजित

काजीपुर,बलिया (विनोद, दुर्गेश) । क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय आदर्श हरिजन शिशु मन्दिर शिक्षा समिति जूनियर हाईस्कूल मुस्तफाबाद के प्रांगण में हर साल की भाती इस साल भी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ती के साथ-साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनायी गयी। जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबन्धक केदारनाथ वर्मा व प्रधानाचार्य चन्दन कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण कर के किया।साथ ही विद्यालय के व्यवस्थापक मनन्जय कुमार वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात समस्त अध्यापक गण व उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर व्यवस्थापक मनन्जय कुमार वर्मा सहित कई शिक्षकों ने स्वतंत्रता संग्राम में दोनों महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए इनके जीवन चरित्र पर विस्तृत चर्चा की।अन्त में प्रधानाचार्य चन्दन कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में वहाँ उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार के दिन आप सभी की मौजूदगी अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना को दर्शाता है।इस मौके पर रामेश्वर उपाध्याय, अजीत कुमार बब्लू , गौसुल आलम, अशोक कुमार, बब्लू कुमार, मंजय कुमार, मन्नू प्रजापति , हरिशंकर, मायॎा देवी, कुमारी पूनम आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post