तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

सिकन्दरपुर (बलिया)। शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार मे आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तहसील परिसर में आवेदनकर्ताओं की लंबी भीड़ देखने को मिली। समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम अनिल कुमार अग्निहोत्री ने किया।इस समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के गांवों के नागरिकों द्वारा विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 36 आवेदनपत्र प्रस्तुत किये गए।सबसे ज्यादा मामले राजस्व से संबंधित था।इस दौरान प्रस्तुत आवेदनपत्रों पर चर्चा के बाद एडीएम द्वारा उनमें से 5 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।जबकि बाकी को त्वरित निस्तारण के निर्देश के साथ सम्बन्धित विभागों को भेज दिया गया।समाधान दिवस में एस डी एम अखिलेश कुमार यादव,उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा,एसएचओ सिकन्दरपुर योगेश कुमार यादव, तहसीलदार सिंकदरपुर, थाना प्रभारी खेजुरी बिन्द कुमार,सी डी पी ओ सरस्वती शाक्य आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post