सिकन्दरपुर,बलिया (बिनोद कुमार)। शासन के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांधी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर के प्रांगण में विविधता में एकता भारत श्रेष्ठ भारत विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतवासी एक हैं। हमारी अनेकता में एकता छिपी हुई है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो सेवा पखवारा का आयोजन किया गया है और उसके अंतर्गत विविधता में एकता का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हम सब एक हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज कोथ के प्रधानाचार्य हरेंद्र यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सेवा पखवारा का आयोजन किया गया हैं। इस कार्यक्रम के ऊपर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राय व प्रधानाचार्य डॉ संजय राय सहित दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरानराजेन्द्र सिंह,ज्ञानप्रकाश राय,संजीव राय,गणेश प्रसाद सोनी,अरविन्द राय,ओमप्रकाश राय आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राय एवं संचालन अखिलेश राय ने किया।
Tags
Politics